
नईदिल्ली, १८ जुलाई ।
देश की राजनीति पर बड़ा प्रभाव डालने वाला उत्तर प्रदेश इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के सामने बयानबाजी हो रही है। विपक्ष के हमले और सत्ताधारी दल के नेताओं का पलटवार जारी हैं। यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह का आरोप लगा चुके सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ। अखिलेश के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोडक़र देखा जा रहा है। यूपी में इन दिनों बीजेपी में अंदरूनी कलह की चर्चाएं हैं। कार्यसमिति की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अचानक दिल्ली जाने से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार तंज कस रहे हैं। अखिलेश ने गुरुवार को बिना किसी का नाम लिए एक्स पर मानसून ऑफर दिया है। उन्होंने लिखा है कि 100 लाओ, सरकार बनाओ। अखिलेश के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोडक़र देखा जा रहा है। सपा प्रमुख इससे पहले एक इंटरव्यू में केशव प्रसाद मौर्य को खुला ऑफर दे चुके हैं कि वह 100 विधायकों को तोड़ लाएं और सरकार बना लें।