मेरठ, २४ जुलाई [एजेंसी]।
सराफा बाजार में जेवरात बनाने का काम कर रहा एक बंगाली कारीगर तीन सर्राफ व्यापारियों का करीब 500 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। सोने की वर्तमान कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है। तीनों व्यापारियों ने देहली गेट थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने कारीगर की तलाश शुरू कर दी है।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स ने भी थाना पुलिस से आरोपित की तलाश कर सोना वापस दिलाने की मांग की है। सराफा बाजार में पश्चिम बंगाल का एक पुराना कारीगर सोने के जेवर बनाता था। एक सप्ताह पूर्व बाजार के तीन बड़े सर्राफ ने कारीगर को 500 ग्राम सोना जेवर बनाने को दिया। इसके बाद कारीगर लापता हो गया।
आरोपी के बारे में पता किया गया तो जानकारी मिली कारीगर सामान समेट कर स्वजन को लेकर फरार हो गया है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद ने सभी सर्राफ से कहा गया है वह कारीगरों को सोना देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अच्छी तरह परख लें। गौरतलब है कि उधर इंस्पेक्टर देहली गेट विनय कुमार सिंह ने बताया तहरीर नहीं मिली है।