रिटायर्ड कर्मी को लगी चपत
कोरबा। लगातार किए जा रहे हैं जागरूकता संबंधी प्रयास को महत्व नहीं दिए जाने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में घटनाएं हो रही हैं और संबंधित लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। कोरबा में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 के अंतर्गत पंप हाउस कॉलोनी में चोरी की एक ऐसी घटना हुई। चोरों ने एक जगह से कई बड़े सामानों की चोरी कर ली। मकान मालिक के मध्य प्रदेश से कोरबा लौटने पर उसे इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। सीएसईबी चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और जांच कर रही है।
सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में यह घटना पंप हाउस कॉलोनी में हुई है। यहां पर रहने वाला सैय्यद कमर अली मूल रूप से मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का निवासी हैं। 4 वर्ष पहले वह एसईसीएल से रिटायर्ड हो चुका है और अभी भी विभागीय आवास में रह रहा है। घरेलू कामकाज के सिलसिले में पिछले एक महीने से बाहर था। तब से उसके मकान में ताला लगा हुआ था। लंबे समय के लिए बाहर जाने के बारे में ना तो आसपास के लोगों को जानकारी दी गई थी और ना ही स्थानीय पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया था। इस बीच अज्ञात चोरों ने इलाके की रेकी करने के साथ योजनाबद्व तरीके से यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक की वापसी आज मध्य प्रदेश के बालाघाट से कोरबा हुई। इस दौरान उसने पाया कि मकान में रखा रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, गैस सिलेंडर सहित कई सामान पार हैं। बड़े सामानों की चोरी होने से यही मतलब निकाला जा रहा है कि पूरी तसल्ली के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। पीडि़त पक्ष की शिकायत मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यहां का जायजा लिया। घटना कब हुई, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है। उसने अपने लोकल इंटेलिजेंस को भी इस काम में लगाया है ताकि कहीं से कोई सूचनाओं प्राप्त हो और जांच की दिशा बढ़ाई जाए। इससे पहले विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर उन्मूलन के लिए पुलिस के द्वारा कई ऑपरेशन संचालित किए गए। इसके माध्यम से लोगों को बताया गया कि अगर वह लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो कम से कम अपने पड़ोसियों और पुलिस को जरूर बताएं ताकि उनके इलाके में पेट्रोलिंग का काम विधिवत हो सके। इस तरह की जानकारी साझा नहीं करने से न केवल परेशानियां पेश आती है बल्कि कर उचक्कों को मौके का लाभ लेने में बड़ी आसानी हो जाती है।