कोरबा। म्यूनिसिपल काउंसिल दीपका के द्वारा स्थानीय लोगों को सुविधा दिलाने की दिशा में काम किये जा रहे हैं। उसने अधोसंरचना मद से ऐसे कई काम कराने तय किये हैं। ये सभी काम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका परिसर में कराए जाएंगे। 12 जुलाई को इन कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। बताया गया कि कुल 1 करोड़ 17 लाख 14 हजार की राशि इन कार्यों पर खर्च की जाएगी। इसके अंतर्गत यहां पर काफी संख्या में लोगों की बैठक व्यवस्था के साथ-साथ समतलीकरण, पक्की नाली और अन्य काम कराए जाएंगे। म्यूनिसिपल काउंसिल ऐसा महसूस कर रही थी कि कई प्रकार के आयोजन करने के लिए बेहतर स्थान की कमी है जहां पर काफी संख्या में लोग शामिल हो सके। इस लिहाज से अच्छी बैठक व्यवस्था को ध्यान में रखा गया। जिस स्थान पर ये काम किये जाने हैं वहां पर कई तरह की समस्याएं बनी हुई थी इसलिए इन सभी को प्राथमिक रूप से ठीक किया जाएगा। कार्यों की निविदा अगले महीने 10 अगस्त को खोली जाएगी। पात्रता के आधार पर निविदा में हिस्सा लेने वाली पार्टी का चयन होगा और वह इन कार्यों को कर सकेगी। इससे पहले कई कार्य नगर पालिका क्षेत्र में कराए गए हैं और लोगों को सहूलियत देने की कोशिश की गई है। इन सबसे अलग दीपका क्षेत्र में ही जनस्वास्थ्य के दृष्टिकोण से विकसित किये गए दो भवन का उपयोग अब तक सुनिश्चित नहीं हो सका है। जिसका निर्माण वन विभाग ने लाखों की लागत से कराया है। खबर में कहा गया कि कांट्रेक्टर को इन कार्यों का संपूर्ण भुगतान नहीं हो सका है। ऐसे में वह एसईसीएल के कहने पर भवन का उपयोग कर रहा है। इस मामले में इस प्रकार के तर्क लोगों की समझ से परे है।