सोनभद्र। पुलिस ने चुर्क लाइन मोड के पास से दो कंटेनर में एक लाख, 19 हजार, 675 शीशी प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद किया है। यह नमकीन व चिप्स के कार्टून के बीच छिपाकर रखा था। बरामद नशीले कफ सिरप की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है। पुलिस ने आरोपित मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला के थाना कोतवाली शिवपुरी निवासी हेमंत पाल, ग्वालियर जनपद के माधवगंज थाना क्षेत्र के लक्खड़खाना निवासी ब्रजमोहन शिवहरे और मोहना थाना के मोहना निवासी रामगोपाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि राम नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है।