
नोएडा। साइबर ठगों ने सेक्टर-128 स्थित जेपी ग्रीन्स के रहने वाले बुजुर्ग कारोबारी से अजय सिंह से शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 1.85 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले 10 हजार रुपये से निवेश कराने शुरूआत की। एप पर 57 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया। रकम निकालने का प्रयास करने पर ठगों ने निवेश से ज्यादा कर के रूप में मांग कर डाली। इससे पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।अजय सिंह शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। ठगों ने सात जून को शेयर बाजार संबंधी एक वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा था। 15 जून को फोन कर एडमिन अनिकिता डेका नाम की महिला ने ग्रुप और खुद को कथित बजाज फाईनेंशल कंपनी से बताया था। उसके निर्देशन में निवेश करने पर शत प्रतिशत मुनाफा होने का दावा किया था। नामी कंपनी और सेबी से जुड़े कागजात भी दिखाए। इससे अजय को ठगों पर विश्वास हुआ। ठगों ने एप पर पंजीकरण कराकर शुरुआत में 10 से 50 हजार का निवेश कराया। ठग हर दिन एप पर मनचाहा मुनाफा दिखाते जाते। अजय से निवेश की रकम का आंकड़ा बढ़वाते जाते। आइपीओ की लाट खरीद के नाम पर रकम ऐंठी। पीडि़त के मना करने पर खुद ही सात दिनों के लिए 10 लाख रुपये का ब्याजमुक्त लोन दिया। अजय ने 19 जुलाई तक 1.85 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। एप पर पोर्टफोलियो 59 करोड़ रुपये दिख रहे थे। जमा पूंजी खत्म होने पर अजय ने मुनाफे समेत रकम को निकालना चाहा। ठगों ने तपाक से कैपिटल गेन और सर्विस चार्ज के नाम पर 13.5 करोड़ रुपये जमा कराने का फरमान सुना दिया। यह सुनकर अजय के होश उड़ गए।
उन्होंने रकम जमा करने से मना किया तो ठगों ने ग्रुप से निकालकर संपर्क बंद कर दिया।