
फरार आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर। शिवरीनारायण इलाके में जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर मार्केट में निवेश पर रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले फरार आरोपी उत्तरा कुमार साहू को साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शिवरीनारायण बिलारी वार्ड-12 निवासी राजेश कुमार साहू ने 14 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अनुसार 2023 में भूपेंद्र साहू निवासी बिलारी ने उसे बताया था कि वह जमीन खरीदी-बिक्री करता है। उसका बेटा हीरेंद्र शेयर मार्केट में काम करता है, जिससे अच्छा मुनाफा होता है। भूपेंद्र साहू ने राजेश कुमार साहू को बार-बार मनाकर 25 माह में रकम ब्याज सहित ढाई गुना करने का लालच दिया। राजेश साहू ने 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 तक 1 करोड़ 88 लाख रुपए उसे दिए। भूपेंद्र साहू ने फिर न ब्याज दिया और न ही रकम लौटाई।
रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। शिवरीनारायण पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपी भूपेंद्र साहू, हीरेंद्र कुमार साहू व सुरेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया था। वहीं बिलारी निवासी फरार आरोपी? उत्तरा कुमार साहू (52) की तलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी-छिपे इलाके में घूम रहा है। इस पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक और प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ धारा कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।





















