भानूप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर थानाक्षेत्र के ग्राम झलेयामारी के एक किसान से सात लाख रूपये लूटकर भागने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मेरठ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि 24.02.2025 को चिंताराम मरकाम पिता कानसाय मरकाम उम्र 64 वर्ष निवासी झलेयामारी हाल भानुप्रतापपुर संतोषीपारा जिला कांकेर अपने खेत का मरम्मत जेसीबी क्रमांक सीजी 19 बीएम 9568 के माध्यम से कर रहा था। जेसीबी को किराए पर चलाने वाले ने अपना पता मध्यप्रदेश भोपाल का होना बताया था तथा जेसीबी चलाने वाले ने चिंताराम से एडवांस में 32500 लिया था। दिनांक 24.02.2025 को दो एजेंट चिंताराम के घर आए और बताएं कि खेत मरम्मत के लिए और पैसा लगेगा बोलने पर चिंताराम और दोनों एजेंट एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर एसबीआई बैंक भानुप्रतापपुर आए। चिंतारार्म एसबीआई बैंक से सेल्फ चेक के माध्यम से 7 लाख रुपए निकला था राशि निकालकर दोनो एजेंट के साथ प्रार्थी मोटरसाइकिल में बैठकर कांकेर रोड बसंत नगर गार्डन के पास आए तो वहीं पर गाड़ी रोक कर एजेंट द्वारा हमारे साहब को पैसा देना है बोलकर चिंताराम के हाथ से 7 लाख रुपए को छीनकर एवं डरा धमका कर गाड़ी में बैठाकर दल्ली रोड ग्राम चौगेल नया पुलिया के पास छोडक़र मोटरसाइकिल से रुपए लेकर भाग गये। जिसकी लिखित शिकायत चिंताराम ने भानुप्रतापपुर थाने में दर्ज कराई थी। चिंताराम की रिपोर्ट पर थाना में भानुप्रतापपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 309(2). 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला के दिशानिर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल ,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर शेर बहादुर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम को दिगर राज्य उत्तर प्रदेश मेरठ भेजा गया, साइबर सेल कांकेर के माध्यम से आरोपियों की पता तलाश कर मामले मे एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया। जिसे आज दिनांक 3/4/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।