10 मार्च तक चलेगा मेला

 

कोरबा। नगर पंचायत पाली में महाशिवरात्रि का मेला 26 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया है. जो इन दिनों शबाब पर है.मेले का आनन्द लेने बड़ी संख्या में पाली और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण ज़न सपरिवार पहुँच रहे हैं. नगर पंचायत पाली में ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व वाला पुरातन शिव मंदिर है. जिस पर पूरे क्षेत्र की लोगों की अटूट आस्था है. पाली ही नहीं वरन देश प्रदेश के शिव भक्तों का महाशिवरात्रि पर्व पर समागम होता है. विगत कई दशक से महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन होते आ रहा है. पर्व की मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक करने उमडऩे लगती है, यह क्रम अगले दिन तक देर शाम तक अनवरत चलता है. मेले के आयोजन के दौरान भी प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं और मेले में खरीददारी करते हैं. इस वर्ष मेले मीना बाजार, विविध झूले, मनोरंजक स्टाल, फास्ट फूड के दर्जनों स्टाल, बरतन, कपड़े, होटल्स, खिलौने, सहित मौत का कुआ आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. पाली में मेले के आयोजन को देखते हुए और जुडऩे वाली भीड़ ,लोगों के उत्साह को मद्देनजर रख विगत एक दशक से जिला प्रशासन पाली महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन भी कर रहा है. जिससे पाली क्षेत्र और इस मेले तथा क्षेत्र का वैभव बढ़ा है. पाली महोत्सव के आयोजन के लिए पृथक से केराझरिया रोड पर स्थल चयनित कर स्थायी महोत्सव स्थल बना दिया गया है.जहां विगत 3 वर्षों से पाली महोत्सव का आयोजन होते आ रहा है. इस वर्ष भी दो दिवसीय आयोजन 26 एवं 27 $फरवरी को आयोजित किया गया था .जिसमें बॉलीवुड सिंगर शान,भजन गायिका मैथिली ठाकुर, छग भजन सम्राट दिलीप षड़ंगी, छग गायक सुनील सोनी सहित क्षेत्र के ख्याति लब्ध कलाकारो ने अपनी कला का जादू बिखेरा. जिसे देखने सुनने हजारों की भीड़ एकत्रित हुई थी. अब क्षेत्र के सबसे बड़े मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रहीं हैं.

RO No. 13467/9