अवैध कारोबार में संलिप्त 10 व्यक्तियों को भेजा गया जेल

चिरमिरी। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह जिला .एम सी बी के द्वारा क्षेत्र में संचालित नशे के कारोबार एवं अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाये जाने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन पर 31 अक्टूबर को थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह व चिरमिरी पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत पूर्व के आदतन व लम्बे समय से जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ गांजा, नशीले दवाओं व शराब के अवैध कारोबार एवं धंधे संलिप्त व्यक्तिों को थाना तलब किया गया जिनमें कमलेश सिंह निवासी गोदरीपारा, इस्माईल कुरैशी निवासी गोदरीपारा, रंजित रजक निवासी गोदरीपारा, इस्हाक कुरैशी निवासी न्यू टिकरापारा, आशीष तिवारी निवासी छोटी बाजार, शिवराम सोनवानी निवासी छोटी बाजार, राकेश गौर निवासी छोटी बाजार चिरमिरी, अरविन्द तिवारी निवासी छोटी बाजार चिरमिरी, रितेश समुन्द्रे निवासी छोटी बाजार, देवेन्द्र कुमार निवासी छोटी बाजार चिरमिरी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय चिरमिरी में पेश किया गया है। तथा सभी अवैध कारोबार एवं धंधे को पूर्णत: बंद करने का हिदायत दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी, विजय सिंह, सहा. उप निरी. विपिन मिंज, सहा.उप. निरी. बलराम चौधरी, महिला प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, प्रधान आरक्षक भगत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक चन्द्रसेन राजपुत, अमित गुप्ता, कमलेश साहू, सैनिक रत्नेश, प्रमोद साहू, राधेश्याम शामिल थे। थाना क्षेत्र में आसूचना संकलन सक्रिय कर अवैध कारोबार पर सतत् निगाह रखा जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा।

RO No. 13467/ 8