
चमोली: चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि जहां यह नमामि गंगे प्रोजेक्ट चल रहा था वहीं पर एक ट्रांसफार्मर के फटने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। चमोली के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है औऱ साथ ही साथ 15 लोगों के मरने की पुष्टि भी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जिन 15 लोगों की मौत हुई है उनमें पीपलीकोट के आउटपोस्ट इंचार्ज भी शामिल हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट चमोली बाजार के पास था. ट्रांसफार्मर फटने की वजह से साइट पर करंट फैल गया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है. हादसे के वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, घायलों को अब देहरादून शिफ्ट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं, वह खुद भी चमोली जा सकते हैं.
#WATCH | Uttarakhand: 10 people died and several were injured after a transformer exploded on the banks of the Alaknanda River in the Chamoli district. Injured have been admitted to the district hospital: SP Chamoli Parmendra Doval pic.twitter.com/QKC5vpvbF5
— ANI (@ANI) July 19, 2023
"Around 15 people including a police sub-inspector & five home guards have died. Investigation is underway. Prima Facie reveals that there was current on the railing and the investigation will reveal the further details," says Additional Director General of Police, Uttarakhand, V… pic.twitter.com/ucNI2tFzZq
— ANI (@ANI) July 19, 2023