रायपुर। राजधानी से सटे हीरापुर से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार वहां के स्थानीय निवासियों ने मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ा है। जिसमें 13 गाय मृत हालत में मिली है। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। मवेशियों की तस्करी ग्रामीणों ने तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी-आईजी ने सभी थाना प्रभारियों पर अवैध कारोबार पर नकेल कसने सख्त निर्देश दिए है। सीएम साय ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय में मीटिंग लेकर सख्त हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए पुलिस कप्तान जिम्मेदार होंगे. इसी कड़ी में पुलिस अफसरों द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। लगातार आरोपियों पर कार्रवाई जारी है।