
रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें कुल 108 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें 67 रेंजर और 41 एसडीओ फॉरेस्ट शामिल हैं।
तबादले की मुख्य बातें:
– कुल तबादले: 108
– रेंजर: 67
– एसडीओ फॉरेस्ट: 41
नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश:
तबादला आदेश में कहा गया है कि अधिकारी या कर्मचारी दस दिनों के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं, तो उन्हें अपने पुराने पद से स्वतः मुक्त माना जाएगा। इसके साथ ही, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
तबादलों की वजह:
हालांकि तबादलों की आधिकारिक वजह प्रशासनिक आवश्यकता बताई गई है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि लंबे समय से कई अफसर एक ही पद पर जमे हुए थे और कुछ पर कामकाज को लेकर भी गंभीर शिकायतें थीं ।