
जयपुर, 0४ जून ।
राजस्थान के अजमेर में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों इरफान और अरबाज को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। शेष तीन की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह एक गैंग हो सकता है जो छात्राओं को जाल में फंसकर दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल करता होगा। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 30 मई को पीडि़त छात्रा के पिता ने क्रिश्चियनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें इरफान, अरबाज सहित छह युवकों को आरोपित बनाया था। पॉक्सो कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्रा की सहेली ने इरफान और उसकी इंस्टाग्राम आईडी एक-दूसरे को देकर दोस्ती कराई थी। इरफान ने अपने साथी अरबाज के साथ मिलकर छात्रा के कुछ फोटो एडिट किए और उसको भेज दिए। इसके बाद फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसने छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया।दो बार अपने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया, जिसका वीडियो भी बनाया गया। गत मार्च में इरफान ने छात्रा पर पांच लाख रुपये देने का दबाव बनाया और पैसे नहीं देने पर उसके फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। इससे बुरी तरह भयभीत छात्रा ने घर में रखे पांच लाख रुपये चुराए और इरफान को दे दिए।पिछले सप्ताह छात्रा के पिता को घर से पैसे चोरी होने की जानकारी मिली तो पूछताछ करने पर छात्रा ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, अरबाज अजमेर के वैशाली नगर में भ्रमण स्थल सेवर वंडर्स के पास फोटोग्राफी करता है। वह वहां घूमने आने वाली छात्राओं की फोटो खींचता है और फिर भेजने के लिए उनके मोबाइल नंबर लेता है। धीरे-धीरे छात्राओं से दोस्ती बढ़ाकर उनकी इंटरनेट मीडिया की आईडी व पासवर्ड लेता है। उसके बाद छात्राओं की फोटो को आपत्तिजनक रूप देकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। अरबाज अपने दोस्तों को भी छात्राओं के नंबर व फोटो दे देता है, जो ब्लैकमेल कर उनके साथ दुष्कर्म करते हैं।