जांजगीर-चांपा। जिला चिकित्सालय जांजगीर एव बी.डी.एम. – चांपा मे स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार एवं सुदृढीकरण हेतु जन मानस को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से दवा वितरण सुविधा दवा वितरण कक्ष एवं जन औषधी केन्द्र एवं एक्स-रे विभाग को प्रति दिवस 12 घंटे प्रात: 8 बजे से सायं 8 बजे तक क्रियाशील करते हुए आज से सेवा प्रारंभ कर दी गयी है। गौरतलब है कि कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधा मे हुआ विस्तार 12 घंटे मिलेगी जिला चिकित्सालय एवं बी.डी.एम. चांपा में एक्स-रे एवं दवा वितरण की सुविधा प्रारंभ किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय जांजगीर एव बी.डी.एम. चांपा मे स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जन मानस को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से दवा वितरण सुविधा दवा वितरण कक्ष एवं जन औषधी केन्द्र एवं एक्स-रे विभाग को प्रतिदिवस 12 घंटे प्रात: 8 बजे से सायं 8 बजे तक गुरूवार से सेवा प्रारंभ कर दी गयी है। इससे मरीजों में तथा आम जनता में हर्ष व्याप्त है। सिविल सर्जन ने समस्त मरीजों एवं आम जनता से अपील की है कि वे चिकित्सालय में उक्त सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठावें।