अमरोहा, 0९ अप्रैल । जिले में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। अब 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। इसमें आठ निर्दलीय व चार दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक प्रत्याशी ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में पुरजोर के साथ ताल ठोक दी है। जनपद में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें 17 लाख 16 हजार 120 मतदाता 12 प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे। अमरोहा लोकसभा सीट का चुनाव दूसरे चरण में होगा, जिसके लिए गत 28 मार्च से से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। चार अप्रैल तक यह प्रक्रिया चली थी और 21 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए थे। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य हुआ था। आरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने एक-एक कर नामांकन पत्र की गहनता से जांच की थी। सभी प्रत्याशियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया था, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी तसव्वुर अजान, रामअवतार, राजपाल सैनी, विजेंद्र सिंह, वीर सिंह व भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी रमेश सिंह, जनहित पार्टी प्रगतिशील की प्रत्याशी अंजू चौहान और ड्राइवर समाज पार्टी के प्रत्याशी अजयपाल सिंह के कागजों में कमियां मिली थीं। जिसके आधार पर उनके पर्चों को निरस्त कर दिया गया था। जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिले थे। सोमवार यानि आज सुबह नाम वापसी की कार्रवाई शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक 12 उम्मीदवारों में से किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। अब तस्वीर साफ हो चुकी है। 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी और 26 अप्रैल को मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। बहरहाल, नामांकन की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। हर प्रत्याशी जोरदार ढंग से चुनावी अखाड़े में कूद गया है।