नईदिल्ली, ११ दिसम्बर । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि 12 हजार से अधिक नवनिर्मित कोचों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं, जिनमें आगामी स्टेशन, गंतव्य और ट्रेन के चलने की स्थिति सहित विभिन्न सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।वैष्णव ने यह बात एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि वंदे भारत, पुश पुल, तेजस, हमसफर आदि जैसी ट्रेनों के कोचों में डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एसी इकनामी कोच और विस्टाडोम कोच में भी डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड रहेगा। वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल चरणबद्ध ढंग से विभिन्न ट्रेन में इन्हें लगाने का प्रयास कर रहा है। घरेलू एयरलाइंस ने इस साल विमान में खराबी के 406 मामले दर्ज किए हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके ङ्क्षसह ने सोमवार को राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में डेटा साझा किया। जनवरी से नवंबर 2023 तक इंडिगो ने विमान में खराबी के 233 मामले दर्ज किए,जबकि स्पाइसजेट ने 44 मामले दर्ज किए। एअर इंडिया ने विमान में खराबी के 52 मामले दर्ज किए, इसके बाद गो फस्र्ट 22, अकासा एयर 20, एयरएशिया (इंडिया) लिमिटेड 15, विस्तारा 13, फ्लाई बिग पांच और ब्लूडार्ट एविएशन ने दो मामले दर्ज किए। 2022 में इन एयरलाइंस ने विमानों में खराबी के 542 मामले दर्ज कराए थे। डीजीसीए अधिकारियों के खिलाफ 10 मामले लंबित नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और कदाचार के 10 मामलों में जांच और पूछताछ चल रही हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है। 2019 से पांच अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी। एक अधिकारी को सेवा से हटा दिया गया, और दूसरे के खिलाफ कार्यवाही जारी है। मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद तीन अधिकारियों को आरोप से बरी कर दिया गया। 22 नवंबर को सरकार ने डीजीसीए के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इस साल विमानों से पक्षी टकराने की 500 घटनाएं हुईंविभिन्न राज्यों में विमानों से पक्षियों के टकराने की लगभग 500 घटनाएं दर्ज की गई हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके ङ्क्षसह ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर पक्षियों के टकराने की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अक्टूबर 2023 के दौरान दिल्ली में पक्षियों के टकराने की 169 घटनाएं हुईं। डीजीसीए ने लाइसेंस प्राप्त हवाईअड्डों पर संभावित वन्यजीव खतरों के प्रबंधन के लिए नियम और दिशानिर्देश जारी किए हैं। आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में नल से जल की होगी आपूर्ति राज्यसभा को सोमवार को सूचित किया गया कि 378 आर्सेनिक प्रभावित बस्तियों में जहां नल से जल की आपूर्ति नहीं हुई है, वहां सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया गया है।केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एक लिखित उत्तर में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जब तक पाइप से जल आपूर्ति नहीं हो रही है तब तक आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक उपाय प्रदान किया गया है। केंद्र ने अगस्त 2019 में राज्यों के साथ साझेदारी में लागू होने वाले जल जीवन मिशन की शुरुआत की है।