
जांजगीर – चांपा। दसवीं – बारहवीं बोर्ड की द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से प्रारंभ होगी। इसके लिए शनिवार को समन्वय केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उमावि खोखराभांठा क्रमांक दो से संभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रश्नपत्र का वितरण केंद्र प्रभारियों को किया गया।
इसके बाद जब केद्राध्यक्ष प्रश्न पत्र को लेकर जमा करने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने आदेश नहीं मिलने की बात कहते हुए जमा करने से इंकार कर दिया। करीब दो घंटे बाद जब संभागीय अधिकारी पहुंचे और आदेश की कापी दिखाए तब जाकर दो घंटे के बाद कोतवाली में प्रश्न पत्र जमा हो सके।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस सत्र से वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्ष का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय अवसर की परीक्षा के तहत दसवीं की परीक्षा 23 जुलाई से और बारहवीं की परीक्षा 24 जुलाई से प्रारंभ होगी। इसके लिए शनिवार को समन्वय केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उमावि खोखराभांठा क्रमांक दो से संयुक्त संचालक कार्यालय से पहुंचे संभागीय अधिकारी पार्टी आफिसर भूपेंद्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में प्रश्नपत्र सहित गोपनीय सामग्री का वितरण केंद्र प्रभारियों को किया गया।
दोपहर 2 बजे के करीब जिला मुख्यालय जांजगीर के परीक्षा केंद्र शासकीय गट्टानी कन्या उमावि की केंद्राध्यक्ष डी भगत और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बी पारिया प्रश्नपत्र की पेटी को जमा करने के लिए कोतवाली थाना पहुंचे। मगर थाना प्रभारी ने प्रश्नपत्र को थाना में जमा करने का कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की बात कहते हुए थाने में प्रश्नपत्र को थाने में जमा करने से इंकार कर दिया।
बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र गोपनीय सामग्री होती है। थाना में जमा करने के लिए उन्हें आदेश नहीं मिला था। बाद में आदेश मिलने पर प्रश्न पत्र की पेटी जमा लिया गया है।
प्रवीण कुमार द्विवेदी
थाना प्रभारी , जांजगीर
दोपहर दो बजे समन्वयक केंद्र से प्रश्न पत्र की पेटी लेकर थाने में जमा करने पहुंचे थे। थाना प्रभारी आदेश नहीं होने की बात कहते हुए जमा नहीं ले रहे थे। बाद में संभागीय कार्यालय से पहुंचे अधिकारी ने थाने पहुंचकर आदेश दिखाया तब पेटी जमा ली गई।
डी भगत
केंद्राध्यक्ष, शासकीय गट्टानी कन्या उमावि जांजगीर