
कोरिया बैकुंठपुर। लोकतंत्र में हिस्सेदारी निभाने के लिए मतदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस महती सहभागिता के लिए कोरिया जिले के हजारों श्रमवीर पूरे उत्साह के साथ तैयार हैं। अकुशल रोजगार मूलक कार्यों में नियोजित 13 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने पूरे परिवार के साथ मतदान का संकल्प ले लिया है। आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के अधिकार का उपयोग करने की शपथ लेने के साथ ही सभी मनरेगा श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए भी संकल्पित हुए हैं। इस संकल्प से आगामी निर्वाचन में मतदान का अच्छा प्रतिशत होने की उम्मीद है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में निरन्तर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्रों तक स्वस्फूर्त तरीके से लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मशाल जुलूस, रैली, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ रंगोली, चित्रकला सहित अनेक गतिविधियों को कराया जा रहा है और इन गतिविधियों के साथ ही प्रचार रथ भी ग्रामीणों के साथ शहरी मतदाता तक मतदान का संदेश देने के लिए पँहुच रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा से अधिकांश परिवार आजीविका के लिए जुड़े हुए हैं इसे ध्यान में रखकर मनरेगा के प्रत्येक कार्यस्थल पर शपथ दिलाई गई है। साथ ही प्रत्येक मनरेगा श्रमिक अपने परिवार के साथ अपने आस पास के सभी मतदाताओ को भी मतदान अवश्य करना है,यह संदेश दे रहे हैं। आने वाले 7 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए कोरिया तैयार है।



















