कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले ऐतमा नगर वन परिक्षेत्र में डीएफओ प्रेमलता यादव के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग पर गांव-गांव जाकर नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकपर्व हरेली में विभाग की टीम रेंज के अलग-अलग गांव में पहुंची और उन्हें नीम, जामून, आम, आवंला और सतावर सहित अन्य उपयोगी पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर रेंजर मनीष सिंह एवं उनके स्टाफ मौजूद रहे।