गुना, 2९ दिसंम्बर ।
मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव के एक बोरवेल में फंसे बच्चे की जान नहीं बच सकी। शनिवार शाम को नौ वर्ष का बालक बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था। कई घंटों की मेहनत के बाद हृष्ठक्रस्न ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला था। बच्चे को बाहर निकालकर उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। ष्टरू॥ह्र ने सॉरी बोलते हुए बताया कि बच्चे को नहीं बचाया जा सका।बच्चे की सूचना लगते ही प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। दो बुलडोजर से खुदाई शुरू कर दी थी। भोपाल से भी एनडीआरईएफ की टीम गुना पहुंच गई है।45 फीट खुदाई के बाद एनडीआरएफ की टीम ने 10 फीट टनल बनाना शुरू किया है। बच्चा लगभग 39 फीट पर फंसा है और गड्ढे में पानी भी है। कलेक्टर, विधायक आदि भी रात से मौके पर ही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6.30 बजे नौ वर्ष का सुमित पुत्र दशरथ मीना खेलते हुए गांव के फूलसिंह मीना के खेत में पहुंच गया, जहां बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया। इधर, जब काफी देर तक बालक नहीं दिखा, तो स्वजनों ने तलाशी शुरू की। इसी बीच जब ढूंढते हुए बोरवेल के पास पहुंचे, तो गड्ढे में बालक के गिरने की बात पता चली।