कोरबा। 15 अगस्त को अपने पति से लड़ाई-झगड़ा करने के बाद अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हुई विवाहिता अंतत: मुंहबोली मौसी के घर छुरी में मिली। जानकारी होने पर उसे पुलिस ने दस्तेयाब कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत गोपालपुर चैतमा निवासी शिवनारायण गोंड़ उम्र 30 ने अनिता धनुहार उम्र 30 के साथ पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद अनिता अपने मायका खर्रीपारा गोपालपुर आना-जाना बंद कर दी थी। क्योंकि उसके द्वारा प्रेम विवाह किये जाने से मायके पक्ष के लोग नाराज रहते थे। यहां अपने पति शिवचरण गोंड़ के साथ रह रही थी लेकिन इन दोनों के मध्य पति द्वारा मदिरापान करने तथा काम धंधे में ध्यान नहीं देने के कारण अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे।
बताया जाता है कि विगत 15 अगस्त को दोनों के मध्य विवाद हुआ। जिसके कारण एक ओर शिवनारायण अपने दोस्तों के यहां मौज मस्ती मनाने के लिए निकला तो दूसरी ओर उसकी पत्नी अनिता बिना कुछ बताए अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उधर जब उसके संबंध में देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली तो अगले दिन 16 अगस्त को दिन भर उसकी खोजबीन करने के बाद शिवनारायण गोंड़ ने चैतमा पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी पत्नी अनिता के लापता होने की रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 40/23 के तहत दर्ज करा दी। इधर एक ओर जहां चैतमा पुलिस उसे तलाश रही थी वहीं दूसरी ओर उसका पति भी उसकी तलाश कर रहा था। इसी बीच छुरी गोपालपुर निवासी अनिता की मुंहबोली मौसी रेखा बाई महंत ने शिवनारायण को सूचना दी कि अनिता उसके यहां इन दिनों रह रही है। जिसके बाद शिवनारायण गोंड़ चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी को जानकारी देकर चौकी के एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे के साथ छुरी से लाकर उसका बयान दर्ज करा दिया। पुलिस ने समझाईश देकर दंपत्ति को वापस उनके घर रवाना कर उक्त मामले में दस्तेयाब कर लिया।