ग्वालियर, 1३ अगस्त । आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) व शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। स्टेशन पर रेल यात्रियों के बैग, सूटकेसों की बारीक जांच के साथ ही पूछताछ भी की जाएगी। इसके साथ ही स्निफर डाग से भी सूटकेस चेक कराए जाएंगे।रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया तक चप्पे-चप्पे की खाक छानी जाएगी। स्टेशन के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से हर आने-जाने वाले यात्रियों के सामना चैक किए जाएंगे। संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों के बैगों तक की तलाशी ली जाएगी। इसके साथ ही ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में चैकिंग की जाएगी।