अकलतरा । नगर के वार्ड नंबर 6 पुराने नगर पालिका कार्यालय के पास निवासरत लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। बारिश के मौसम में भी वार्ड में पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही नगर के मस्जिद रोड में सडक़ निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका ने निविदा जारी नहीं की है।
इसके कारण अब तक सडक़ खराब है। इससे नगर के लोगों को परेशानी हो रही है। परेशानी दूर करने के लिए नगर विकास समिति ने एसडीएम विक्रांत अंचल को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने सीएमओ सौरभ तिवारी व उप अभियंता को तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए है।
नगर विकास समिति के संतोष अग्रवाल ने अधिकारियों को बताया कि नगर के वार्ड नंबर 6 पुराना नगर पालिका कार्यालय कर पाना स्थित घरों में पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति नहीं होने पर मोहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा समस्या को हल करने कोई भी पहल नहीं की जा रही है। वार्ड के लोगों ने समस्या के संबंध में कई बार ज्ञापन दे चुके है। सुशील जैन ने बताया कि मस्जिद रोड में सडक़ निर्माण कार्य की मांग को लेकर वार्ड के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही थी। जिस पर एसडीएम व सीएमओ ने आचार संहिता समाप्त होने के बाद मस्जिद रोड में सडक़ निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी करने के साथ सडक़ का निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक नगर पालिका परिषद ने मस्जिद रोड में सडक़ निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी नहीं की है। वार्ड के लोगों के साथ स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या के संबंध में सीएमओ ने वार्ड नंबर 6 में पेयजल समस्या होने पर वार्ड का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने व शीघ्र ही निविदा जारी करने का आश्वासन दिया। नगर विकास समिति ने अधिकारियों को बताया कि 15 दिनों के अंदर मांगों पर पहल नहीं होने पर वार्ड के लोगों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।