
सोनहत। सोनहत क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों को स्व-रोजगार से जोडऩे 15 लाख की लागत से आठ दुकानों का निर्माण वर्ष 2016 में स्वीकृत कर निर्माण शुरू किया था, लेकिन आठ साल बाद भी निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है। पंचायत के इस लापरवाहीपूर्ण रवैये को लेकर ग्रामीणों के भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय सोनहत के नए बस स्टैंड में 8 वर्ष पहले 2016 में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से रूर्बन योजना के तहत आठ दुकानों का निर्माण ग्राम पंचायत ने शुरू कराया था, जहां पर टॉप लेबल तक कार्य होने के बाद निर्माण बंद कर दिया गया। इसके बाद अब तक निर्माण शुरू नहीं कराया गया है। लंबे समय से निर्माण बंद होने की वजह से सरिया में जंग लग गया है। यही नहीं, निर्माण की आधी से ज्यादा राशि निकाल ली गई है। सोनहत में दुकानों का निर्माण अधूरा।