बरेली, ३० नवंबर ।
एंटी करप्शन टीम ने अलीगंज थाने में तैनात दारोगा महेश चंद्र को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसने प्राथमिकी से हत्या के प्रयास की धारा हटाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आरोपित दारोगा के विरुद्ध भमोरा थाने में प्राथमिकी लिखी गई है। मूल रूप से बिजनौर के नगीना देहात निवासी दारोगा महेश चंद्र की तैनाती अलीगंज थाने में हैं। 11 नवंबर को पंडी गांव निवासी अक्षय कुमार ने कैलाश व उनके भाइयों मनोज, अरविंद और सुनील के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में अलीगंज थाने में प्राथमिकी लिखाई थी। अक्षय का आरोप था कि आरोपित उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। मामले की विवेचना आरोपित दारोगा महेश चंद्र को दी गई। जब महेश ने विवेचना शुरू की तो कैलाश ने जानलेवा हमले की बात से इनकार किया, लेकिन विवेचक मानने को तैयार नहीं था।