गर्द-गुबार से दिन और रात दोनों में समस्या
कोरबा। भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों में जिस कोरबा जिले को सूचीबद्ध किया गया है और विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, वहां अधिकांश सडक़ें या तो समस्याग्रस्त है या बेहद बदहाल। गोपालपुर से कटघोरा के 15 किलोमीटर की सडक़ एक तरह से अवशेष बनकर रह गई है। लोग अपनी आवश्यकता या मजबूरीवश यहां आवागमन करने को मजबूर हैं।
बारिश के पहले से ही इस रास्ते में दिक्कतें थी। समय रहते इन्हें दूर नहीं किया गया। नतीजा यह हुआ कि इस वर्ष हुई ताबड़तोड़ बारिश ने इस रास्ते को और भी ज्यादा बेहाल कर दिया। लगातार हुए बारिश के सिलसिले ने सडक़ के गड्ढों को जहां बढ़ाने का काम किया वहीं आसपास में टूट-फूट की तस्वीरें भी निर्मित हो गई। इस पूरे रास्ते में हालात ऐसे हैं कि पेंचवर्क भी इसे निराकृत नहीं कर सकता। बारिश के मौसम में लोग मौके से कीचड़ के छींटों से परेशान रहे आौर जब स्थिति ठीक हुई तो अब इसी रास्ते पर जगह-जगह उठते गर्द-गुबार ने परेशानी पैदा कर दी। आलम यह है कि दिन में ही गुबार के कारण दृष्टयता कम होने से एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है जबकि रात्रि में हालात और ज्यादा बुरे हो जाते हैं। नजदीक से आने वाले वाहनों को देखकर अगर दूसरी गाड़ी के चालक संभले नहीं तो आपस में टक्कर होना निश्चित है। बीते तीन महीने में ऐसी कई घटनाएं इस रास्ते में हुई है।

RO No. 13467/7