
नईदिल्ली, २० अक्टूबर ।
दीवाली के दिन महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर कफ परेड इलाके में एक चॉल में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पहुंची फायरब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, ये घटना सोमवार तडक़े सुबह 4.30 बजे की है। इस हादसे के बाद आसपास के लोग सन्न हैं। घटना स्थल पर अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 4.30 बजे कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर शिवशक्ति नगर में एक मंजिला चॉल (रो टेनमेंट) में हुई। इस हादसे में घायल लोगों को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां पर यश वि_ल खोत (15) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, तीन अन्य की हालत स्थिर है। अधिकारियों की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आग चॉल की पहली मंजिल पर करीब 10-10 फीट के एरिया में बिजली की वायरिंग, इंस्टॉलेशन, तीन इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी और घरेलू सामान तक ही सीमित रह गई, जिसके वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।