चांपा। नगर के श्याम प्रेमियों ने मोदी चौक स्थित श्याम मंदिर से ओडिशा के भटलीधाम तक पांच दिवसीय निशान पैदल यात्रा शुरू की।
इस यात्रा में श्याम भक्त सुनील अग्रवाल, संदीप मित्तल, घनश्याम मोदी, अर्पण सिंघानिया, मोहन अग्रवाल, किशन मित्तल, विकास मोदी, सौमिल मोदी और कमल केडिया शामिल हैं। ये सभी 140 किलोमीटर पैदल चलकर 8 फरवरी को भटली पहुंचेंगे। वहां श्री श्याम मंदिर में श्याम प्रभु को निशान अर्पण करेंगे।
श्याम निशान यात्रा का सोंठी में भव्य स्वागत किया गया। श्याम भक्त शिवप्रकाश जायसवाल और ममता जायसवाल ने श्याम बाबा की पूजा-अर्चना कर सभी श्याम प्रेमियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्हें स्वल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर बाबूलाल जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, सुशील शर्मा, दीपक जायसवाल और अनन्त जायसवाल भी उपस्थित रहे।