
फरीदाबाद 16 जनवरी। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के घर पर चल रही ईडी की छापेमारी रात 11 बजे खत्म हुई। पूर्व मंत्री के बेटे विजय प्रताप ने बताया पीयूष बिल्डर ग्रुप के साथ कोलैबोरेशन को लेकर हुई पूछताछ। विजय प्रताप ने पीयूष ग्रुप के साथ अपनी पैतृक जमीन को लेकर कोलैबोरेशन किया था । पीयूष ग्रुप यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा पाया इससे निवेशकों का पैसा फंस गया। ईडी ने इस प्रोजेक्ट से संबंधित कागजात पूर्व मंत्री के घर से जुटाए और अपने साथ लेकर गए पीयूष ग्रुप के कई प्रोजेक्ट देश भर में फंसे हुए हैं जिनकी चल रही है जांच। ईडी की टीम बृहस्पतिवार सुबह करीब सर्च वारंट लेकर सुबह करीब 6.00 बजे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्र प्रताप के घर पहुंची थी। ईडी की टीम ने करीब 17 घंटे तक पूर्व मंत्री के घर में तलाशी अभियान चलाया।
















