18 चरण में होगी मतों की गणना डीएम ने स्ट्रांग रूम में देखी तैयारी

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। जांजगीर-चांपा जिले में 16 से 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने सोमवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए समय में तैयारी पूरे करने के निर्देश दिए।
बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में लोकसभा चुनाव 7 मई को संपन्न होने के बाद सभी श्वङ्करू मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा में तैनात बल, मतगणना तथा डाक मत पत्रों की गणना की तैयारी के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
तीन अलग-अलग विधानसभा के लिए बनाए गए कमरे
उन्होंने स्ट्रांग रूम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के दिन तीन अलग-अलग विधानसभा के लिए कमरे बनाए गए हैं। गर्मी को देखते हुए मतगणना के दिन तीनों कमरों में टेबल कुर्सी, विद्युत और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मीडिया सेक्टर, बैरिकेडिंग, गणना-अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, मशीनों की मूवमेंट को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
14 टेबल में 16 से 18 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी
जिले के तीन विधानसभा की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होनी है जिसको लेकर तीन रूम में अलग-अलग 14 टेबल लगाए गए हैं। 14 टेबल में 16 से 18 राउंड में मतगणना पूर्ण होनी है। जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए 4 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

RO No. 13467/9