नईदिल्ली, १८ जुलाई [एजेंसी]।
संसद के मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मंगलवार शाम 7 बजे राज्यसभा में पार्टियों के नेताओं के साथ बुलाई गई बैठक को पुनर्निर्धारित किया गया है। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। यह ऐसे समय में आया है जब 26 से अधिक विपक्षी दल ईवीएम मशीनों, लोकसभा सीट बंटवारे, न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने के साथ-साथ नाम पर निर्णय लेने सहित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए बेंगलुरु में एकत्र हुए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त मोर्चा। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पहले ट्वीट किया था, संसद का मानसून सत्र 2023 में 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य विषयों पर उत्पादक चर्चा में योगदान देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा, मैं सभी दलों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं। संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन में बुलाया जाएगा। मानसून चरण में संसद सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।