जांजगीर। रायपुर में आयोजित सेमिनार में शामिल होने गए ग्रामीण के सूने घर में अज्ञात चोर पहुंचे और दरवाजे का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित 2 लाख 25 के सामानों की चोरी कर भाग निकले, इधर वारदात के बाद अब पुलिस चोरों की पतासाजी में जुटी है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र के करमंदा गांव का है।
पुलिस के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र के करमंदा निवासी रामखिलावन कुर्रे गांव में खेती किसानी और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। कंपनी की ओर 17 जनवरी को रायपुर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। वह शाम 4 बजे अपने पत्नी व बच्चों के साथ घर पर ताला लगाकर जांजगीर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां पहुंचा। यहां अपनी पत्नी व बच्चों को छोडक़र वह रायपुर में आयोजित सेमीनार में शामिल होने चल गया। दोपहर वह अपने परिवार के साथ गांव लौटा और गेट का ताला खोलकर अंदर घुसा तो उसके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला।
जांच के दौरान आलमारी के लॉकर में रखा सोने का हार, कंगन, कान का बाली, नाक का फुली, मांग टीका लाकेट, मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी और चांदी का चाबी छल्ला, अंगूठी, पायल, करधन व 14000 रुपए सहित 2 लाख 25 हजार का सामान गायब मिला। इधर वारदात के बाद रामखिलावन कुर्रे थाना पहुंचा और उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।