बक्सर। बिहार के भभुआ में सड़क हादसों में किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी निवासी 55 वर्षीय तेजू राम एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव निवासी निवासी लालबहादुर सिंह के पुत्र धीरज पटेल शामिल हैं। इसी गांव के रामलाल पटेल के बेटा विकास पटेल सहित दो लोग घायल हो गए। बताया गया है कि भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव में ई रिक्शा व ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई, जिससे तेजू की मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक को रोककर गाड़ी में आग लगा दी गई। लेकिन, डीएसपी शिवशंकर कुमार व थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने कहा कि ट्रैक्टर को फूंकने की सूचना नहीं है। मीडिया से सूचना मिल रही है। इसकी जानकारी ली जा रही है।