सामूहिक दुष्कर्म, पीडि़ता की आपबीती पर 2 नराधम गिरफ्तार

तीन आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र की बाकी मोगरा स्थित रेजिडेंशियल कॉलोनी के एक आवास में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। कुल पांच लोग इस मामले में शामिल थे। इनमें से एक डायल 112 का कर्मचारी भी था। उसके सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
यह मामला कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। डायल 112 वाहन में पदस्थ चालक अपने चार अन्य साथियों के साथ बांकी स्थित एसईसीएल के एक आवास में पहुंचा था। आरोप है कि यहां युवती को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद किसी तरह पीडि़ता अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पीडि़ता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि इस मामले में हमारे यहां जीरो पर प्रकरण रजिस्टर्ड किया गया है और केस डायरी अगली जांच करवाई के लिए बाकी मोगरा थाना भेजी गई है।
जो सूचना प्राप्त हुई है, उनमें कहा गया है कि गैंगरेप की इस वारदात में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। डायल 112 जैसे आपातकालीन सेवा से जुड़े कर्मचारी की संलिप्तता सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RO No. 13467/9