
कोरबा। कटघोरा में जेन्जरा ढेलवादीह पर मौजूद गढ्ढों को लेकर लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के साइड इफेक्ट सामने आ ही गए। इस रास्ते पर पिछली रात दो ट्रक फस गए। इससे गाड़ी के स्टाफ के साथ लोग परेशान हुए। रास्ता भी बाधित हो गया। कटघोरा नगर से बिलासपुर की दिशा में वाहनों को डायवर्ट करने व ट्राफिक के दवाब को कम करने बायपास बनाया गया है । बारिश के पहले से ही यहां गढ्ढे थे। भारी बारिश में इनका दायरा बढ़ गया। कई बार घटनाएं हुई। नागरिकों ने सुधार करने लोक निर्माण विभाग उप संभाग 2 को कहा। एसडीओ ने इसे हल्के से लिया। नतीजा ये हुआ कि पिछली रात अलग अलग दिशा से आ रहे 2 वाहन गढ्ढे में फस गये। इससे आवाजाही बाधित हुई। इन गाडिय़ों को हटाने के लिए कोशिश की जा रही है। बताया गया कि भारी वाहनों के फसने से बायपास में आवागमन प्रभावित हो गया है। लोगों ने कहा कि अगर समय पर लोक निर्माण विभाग ने गंभीरता दिखाई होती तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।