अयोध्या। पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से रामलला को 13 क्विंटल चांदी और 20 किलो सोना प्राप्त हुआ है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अभी दान में मिले सोना तथा चांदी की शुद्धता परखने की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है। भारत सरकार की संस्था मिंट (एमआईएनटी) को परीक्षण के लिए नौ क्विंटल 44 किलो चांदी उपलब्ध भी करा दी गई है। इसकी शुद्धता हैदराबाद की टकसाल में परखी जाएगी और इस काम के लिए सितंबर की तारीख तय की गई है। रामलला की आय से जुड़ा यह लेखा-जोखा मणिरामदास जी की छावनी में हुई रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रस्तुत किया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि गत वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक रामलला को दान में 363 करोड़ 34 लाख रुपये प्राप्त हुए। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यह राशि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निधि समर्पण पटल पर चेक और नगद राशि के रूप में 53 करोड़, रामलला के सम्मुख रखे दानपात्रों से 24 करोड़ 50 लाख तथा तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के विभिन्न खातों में ऑनलाइन अंतरण के माध्यम से 71 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।