जांजगीर – चांपा। स्व सहायता समूह की महिलाओं को काम काज तथा मीटिंग करने स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन बनाने जा रहा है। इसके तहत जिले के पांच ब्लाक के चार चार पंचायतों को मिलाकर जिले में कुल 20 भवन बनाए जाएंगे। जिला पंचायत के द्वारा इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। विभाग द्वारा इसके लिए ड्राइंग डिजाइन भी तय कर लिया गया है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए जिले के सभी पांच ब्लाक के चार चार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। पहले चरण में कलस्टर के हिसाब से चार चार ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। भवन के निर्माण के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ड्राइंग डिजाइन भी तैयार कर लिया है। इसके हिसाब से ही भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन में महिलाओं की बैठक करने के लिए एक हाल, दो कमरा, एक किचन, एक स्टोर रूम और प्रसाधन कक्ष की सुविधा रहेगी।
यहां महिलाएं समूह के द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्रियों को महिलाएं बेच सकेंगी, जिससे उनके गांव में ही रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी। स्व सहायता समूह की महिलाओं को गांव में ही बैठक करने के लिए जगह मिल सकेगी। क्योंकि महिला समूहों के पास व्यक्ति गत तौर पर बैठक करने के लिए कोई जगह नहीं होती है। इसी को ध्यान में रखकर सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है।
जिले के सभी पांचों ब्लाक अकलतरा, पामगढ़ , बलौदा, बम्हनीडीह और नवागढ़ के कलस्टर समूह के प्रमुख ग्राम पंचायतों का चयन सामुदायिक भवन बनानेकेलिए किया गया है। भवन निर्माण में मनरेगा या 15वें वित्त की राशि का उपयोग किया जाएगा। जिला पंचायत के द्वारा इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। विभाग ने इस भवन के लिए ड्राइंग डिजाइन भी तय कर लिया है। स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं की मीटिंग व बैठने के जिले के सभी पांच ब्लाक के कलस्टर वाले ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
गोकुल कुमार रावटे
सीईओ, जिला पंचायत
आईजी से महिला बैरक और एरियर्स की मांगआईजी से महिला बैरक और एरियर्स की मांग
जांजगीर चांपा