जांजगीर-चांपा। जिला शिक्षा विभाग मार्च में होने वाली दसवीं बारहवीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुट गया है। बच्चों की सहूलियत को देखते हुए इस बार 5 नए परीक्षा सेंटर बनाने प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर माशिमं ने मंजूरी दे दी है। जिले में इस बार 5 नए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ गई है। वहीं एक परीक्षा केंद्र को बंद किया गया है। इस जिले में इस बार कुल 75 परीक्षा केंद्रों में माशिमं के द्वारा दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित होंगी। जिले में इस बार बोर्ड एग्जाम में 26729 छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। जिनमें दसवी में 15791 और बारहवीं में 10938 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चे कितने तैयार हुए है, इसका आंकलन करने के लिए 20 जनवरी से स्कूलों में प्री बोर्ड एग्जाम लिए गए हैं। इसके लिए ब्लू प्रिंट उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके आधार पर विषय विशेषज्ञ
प्रश्न पत्र तैयार करेंगे और प्राचार्यों के द्वारा स्कूलों में एग्जाम लिए जाएंगे। प्री बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार शासन ने समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। तय समय में ही स्कूलों को प्री बोर्ड एग्जाम लेने निर्देशित किया गया है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने
बताया कि प्री बोर्ड एग्जाम के परिणाम को देखकर फिर बोर्ड एग्जाम के लिए बच्चों को आवश्यक तैयारी कराई जाएगी। जरूरत पडऩे पर एक्सट्रा क्लासेंस भी लिए जाएंगे।
दो माह बाद बोर्ड का परीक्षा है इधर नगरी निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया भी तेज गति से जारी है ऐसे में शिक्षकों को चिंता हो रही है की जनवरी-फरवरी में चुनाव होते हैं तो इनमें सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी तो स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। ऐसे में निकाय चुनाव को अप्रैल तक टालने की मांग भी शिक्षकों के द्वारा सीएम से की जा रही है।
ये पांच नए केंद्र बनाए गए
बम्हनीडीह ब्लॉक में शासकीय शाउमावि चोरिया, पामगढ़ ब्लॉक में शाउमावि लोहर्सी और शा हाईस्कूल रसौटा, नवागढ़ ब्लॉक में शाउमावि अमोदा और अकलतरा ब्लॉक में शाउमावि किरारी शामिल हैं।