पटना। दीपावली पर्व के दौरान जुआ खेलने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद कुछ युवकों द्वारा जुआ खेलना महंगा पड़ गया। पटना थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में अलग-अलग पांच स्थानों से कुल 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से कुल 73,800 नकद और ताश की गड्डियां बरामद की हैं। थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पांडवपारा क्षेत्र में महुआ के पेड़ के नीचे जुआ खेलते हुए अजय सिंह (45), रामकुमार बावरी (36), राहुल केंवट (23) और बाबूलाल पनिका (45) को गिरफ्तार किया गया। मौके से 15,000 नगद जब्त किए गए। स्टेडियम परिसर से सोनू कंवर (33), कालेश्वर गोंड (56), गोरवा राम (59) और संतोष उरांव (31) को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनके पास से भी 15,000 नगद बरामद हुए।