कोरबी चोटिया। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल लाद में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 21 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष मुरली गुप्ता थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प हार से किया गया, अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया, शासकीय हाई स्कूल के 21 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष मुरली गुप्ता, एवं जनपद सदस्य मदन सिंह मरावी, तथा महिलाल सिंह, एवं प्राचार्य जे. एल. जगत, उपस्थित थे,इस अवसर पर गुप्ता, ने कहा कि छात्राओं को अपने घर से स्कूल आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब नहीं होगी, सभी छात्राएं अब साइकिल से स्कूल आएंगी, साइकिल पाकर छात्राओ के चेहरे खिल उठे, इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, एवं शिक्षिका व पालक उपस्थित थे!