
कोरबा। मनमानी तरीके से कहीं भी गाडिय़ों को खड़ा कर देने से समस्या पैदा हो रही है और ट्रैफिक जाम हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस में विभिन्न मार्गों पर कार्रवाई करते हुए 21600 की पेनल्टी गाड़ी के चालक पर की।
विभिन्न क्षेत्रों में 72 छोटे-बड़े वाहन इस कार्रवाई की चपेट में आए। इनमें ट्रेलर ,हाईवा, ट्रक से लेकर चार पहिया और दोपहिया वाहन शामिल है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह कार्रवाई सीएसईबी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और राताखार मार्ग पर की गई। पुलिस की टीम को मालूम चला कि यहां मनमाने ढंग से कहीं पर भी गाडिय़ों को खड़ा कर दिया गया है और इस वजह से आवागमन की समस्या पैदा हो रही है। लगातार इस तरह के मामले सामने आने पर लोगों ने विभाग को अवगत कराया। ट्रैफिक की लोकल टीम ने संसाधन के साथ यहां उपस्थिति दर्ज कराई और ऐसी गाडिय़ों को लॉक कर दिया। ट्रैफिक प्रभारी की ओर से कहा गया कि व्यवस्था को सही रखना हमारी जिम्मेदारी है और आगे भी इस प्रकार के एक्शन लिए जाते रहेंगे ताकि जनता को राहत मिल सके।