कोरबा। जिले की कमान संभाल रहे आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की अगुआई में 7 फरवरी को योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 के महामुकाबलों का आगाज होगा। 11 फरवरी तक चलने वाले इस स्टेट चैंपियनशिप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। नगर निगम निहारिका के सुभाषनगर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित भव्य एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में प्रात: 10 बजे आयोजित होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा (आईएएस) व नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए यह प्रतियोगिता कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान आयोजित की जा रही है। एसोसिएशन की टीम जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय पैमानों पर खरा उतरते नगर निगम आवासीय परिसर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के सर्वसुविधायुक्त डबल कोर्ट में मास्टर्स गु्रप के अतिवरिष्ठ खिलाडिय़ों के बीच पांच दिनों तक धुआंधार मुकाबलों का सिलसिला देखने को मिलेगा। उत्साह और रोमांच के साथ अपनी क्षमता आंकलन और प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा के आगाज का इंतजार खेल प्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा और सचिव गोपाल शर्मा सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में खेल प्रेमियों को उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने अपील की है।