कोरबा। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी स्वरूप देने की कड़ी में कोरबा में प्रताप भवन रामजानकी मंदिर में प्रशासन एवं जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के संयुक्त तत्वाधान में व्यापक एवं भव्य कार्यक्रम मनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके लिए उस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जारी कर दी गई है। इस कार्यक्रम के लिए जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक विभिन्न मानस भजन मंडलियों द्वारा मानस भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। इसमें मानस भजन गायन में विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही उसमें शामिल होने वाली 5 मंडलियों को प्रशासन एवं राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा संयुक्त रूप से नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे दिन से बड़े प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 1 बजे दिन तक किया जएगा। 1 बजे के बाद महाआरती, भोग वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। शाम 5 बजे से महिलाओं का रंगोली प्रतियोगिता, 2100 दीपों की ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। इसके बाद शाम को हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर रामजानकी मंदिर प्रताप भवन से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक रोशनी करने के साथ ही रामजानकी मंदिर को फूलों के हार से सजाया जाएगा। रात्रि 7 बजे के बाद यूपी, बिहार, झारखंड, टाइगर, भोजपुरी लोक गीतों के टीवी कलाकार मनोज गिरी सिवान बिहार प्रांत द्वारा रामायण गान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में आज सुबह प्रशासन एवं निगम प्रशासन की ओर से अभियंता संजय तिवारी व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल प्रताप भवन प्रांगण का मुआयन कर आवश्यक सहयोग दिए जाने हेतु राजपूत समाज के लोगों के साथ बैठक भी किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजपूत समाज के संरक्षक आरके सिंह, उमाशंकर सिंह, डॉ. राजीव सिंह, अध्यक्ष अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव मुकेश सिंह, सहसचिव छन्नू सिंह, जितेंद्र सिंह लाला, पूर्व जिलाध्यक्ष क्रमश: श्रेष्ठ सिंह ठाकुर, चंद्रहास सिंह, नरेश सिंह, पद्मसिंह चंदेल, लक्ष्मण सिंह, बलदेव सिंह, वरिष्ठ सदस्य मंटू सिंह, चंद्रमा सिंह राजपूत, राजेन्दर सिंह, नूतन सिंह, स्मित सिंह, उदय सिंह मामा, कांता सिंह, संजय सिंह, डॉ. संदीप सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं महिला राजपूत समाज की डॉ. मनीषा सिंह, माया सिंह, किरण सिंह आदि जुटे हुए हैं।