अकलतरा। नगर के राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला में एनसीसी इकाई ने एनसीसी डे पर नगर में रैली निकाली। स्कूल के प्राचार्य आर के विश्वकर्मा ने स्कूल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली थाना रोड, बजरंग चौक, शास्त्री चौक , सब्जी मार्केट रोड एवं भगवान परशुराम मार्ग होते हुए रामसागर तालाब परिसर में पहुंची। रामसागर तालाब में एनसीसी के कैडेट्स ने तालाब परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। नगर वासियों को जागरूक किया। स्कूल परिसर में जल को संरक्षित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में जल संरक्षण के संबंध में एनसीसी कैडेट द्वारा पोस्टर बनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि एनसीसी की स्थापना सन 1948 में की गई थी। आज राष्ट्रीय कैडेट कोर अपनी 76 वीं वर्षगांठ मना रहा है। एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है। 1.2 मिलियन से अधिक कैडेट इसके सदस्य हैं। अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव ईश्वर खंडेलिया ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन छात्रों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा अनुशासन और आत्म बलिदान की अवधारणा को पैदा करता है। एनसीसी के माध्यम से छात्रों को जीवन में अनुशासन के साथ रहने की शिक्षा मिलती है। एनसीसी के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर प्राप्त करने के साथ-साथ देश की रक्षा करने के प्रति उसका स्वाभिमान जागृत होता है।
कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य आरके विश्वकर्मा, एनसीसी अधिकारी मोहम्मद जफरुल्लाह, अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्य गण एवं एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।