जांजगीर-चांपा। प्रदेश में विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के कुश कुशासन की सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह एक वर्ष छत्तीसगढ़ वासियों के लिए काफी चिंताजनक है। उक्त बातें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के सामने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक मामले, नशे के व्यापार में बढ़ोतरी, किसानों से की गई वादाखिलाफी धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, बारदाना की कमी, नौकरी के नाम पर युवाओं साथ छलावा, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादों, बढ़ती महंगी बिजली दरें सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर पोस्टर लांच करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानू चिब के नेतृत्व में 23 दिसंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। प्रिंस शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से 200 से अधिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री गौरव सिंह, विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पूर्व एल्डरमेन हीरा उपाध्याय, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेश भोलू यादव, इंजी.आकाश सिंह गुड्डू पठान मौजूद रहे। युवाओं के भविष्य का नहीं कोई ठिकाना मोदी की गारंटी के तहत एक साल के भीतर 1 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था किन्तु विगत 1 वर्ष में न तो 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती की गई बल्कि उच्च शिक्षा विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए लगभग 1300 पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने की कार्रवाई की जा रही है। हर विभाग में लगातार छठनीं की जा रही है। इसके विरोध में पूरे प्रदेश में युवाओं द्वारा आंदोलन कर रही है।
प्रिंस शर्मा ने आगे कहा कि। रोजगार गारंटी के तहत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विटल धान 3100 रुपए की दर से एकमुश्त पंचायत के माध्यम से खरीदने का वादा किया गया था। किन्तु धान के एकमुश्त भुगतान का वादा सरकार भूल चूकी है। किसानों को केवल 2300 रुपए समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा है। शेष रकम न जाने कब देगी। उपार्जन केंद्रों में किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है। मंडियों में धान का उठाव अब तक केवल 22 प्रतिशत हुआ है, बारदाने की कमी बनी हुई है।