
जांजगीर-चांपा । तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई। इससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। सुबह घूमने पर निकले व्यक्ति ने युवक को खून से लथपथ देखा। आसपास को सूचना देने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
शिवरीनारायण थाना के गांव कुरियारी निवासी विशाल कोसरियां (23) 18 दिसंबर को गिरौदपुरी मेला देखने गया हुआ था। मेला देखने के बाद वह अपने मामा को छोडऩे मामा गांव पचरी गया था। मामा को सुरक्षित छोडऩे के बाद वह अपने गांव कुरियारी लौट रहा था। इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर सुबह लगभग 7.30 बजे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना था कि विशाल के सिर और राशीय गमीर चोट आई इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तब सामने आई जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति ने सडक़ किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और युवक को को देखा। उसने तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने से दुर्घटना होना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस केमामले की विस्तृत जांच कर रही है। युवक की असमय मौत से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की
कुरियारी गांव में दर्दनाक सडक़ हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक सिर में हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में सबसे ज्यादा चोट सिर पर ही आई है, अगर युवक हेलमेट पहना होता हो शायद आज उसकी जान नहीं जाती। हेलमेट से बहुत हद तक चोट कम आती है, इसलिए लोगों को चाहिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने।
























