औचक निरीक्षण में नशे में 24 चालक,185 की कार्यवाही

61 वारंटी भी धरे गए
कोरबा। सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह के साथ ही पुलिस के द्वारा अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स को लेकर कितने गंभीर हैं। पिछली रात शहरी क्षेत्र में संचालित अभियान में 24 वाहन चालक नशे की हालत में मिले। उन पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। ये मामले सीधे कोर्ट में भेजे जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी की रात दुर्घटनाजन्य और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अभियान चलाया गया। पुलिस ने एल्कोमीटर के साथ अभियान को संचालित करते हुए वाहन चालकों की जांच पड़ताल की। अलग-अलग इलाके में की गई इस कार्यवाही के दौरान 24 वाहन चालक नशे में मिले। एक निर्धारित मानक से ज्यादा उनके शरीर में एल्कोहल की मात्रा का होना पता चला। पुलिस और ट्रैफिक ने वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट के बाद मेडिकल परीक्षण कराया। कहा गया कि ये सभी मामले 185 एम्व्ही एक्ट के है। इनमें कोर्ट से पेनाल्टी तो होना ही है, इसके साथ ही एसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड करने आरटीओ को अनुशंसा की जाएगी।
एक अन्य कार्यवाही के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना चौकी चौकी क्षेत्र में 61 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें 19 स्थायी वारंटी हैं, जबकि 42 के खिलाफ भिन्न -भिन्न प्रकरण में वारंट जारी था। पुलिस ने कहा कि वर्ष 2026 की शुरूआत के साथ अपराध नियंत्रण की दिशा में कोशिश तेज की गई है। विभाग की गाईड लाइन के हिसाब से काम किया जा रहा है। उसके अलावा वर्ष 2025 या उसके पहले की अवधि में विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्र में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ निराकरण को लेकर भी अद्यतन कार्रवाई करने को कहा गया है।

RO No. 13467/10