बैकुंठपुर। बैकुंठपुर केंद्र सरकार ने छोटे व्यवसायियों को उनके कारोबार के लिए बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित किया जा रहा है। जिससे नगर पालिका बैकुंठपुर में भी छोटे व्यवसाय करने वाले हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। योजना के तहत नगर पालिका बैकुंठपुर के अंतर्गत पहले चरण में 240 लाभार्थियों को 24 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई। दूसरे चरण में 66 लाभार्थियों को 13 लाख 20 हजार रुपए व तीसरे चरण में 16 लाभार्थियों को 8 लाख रुपए की ऋण राशि प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन फुटकर दुकानदारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड-19 लॉकडाउन में हुए नुकसान व व्यवसाय को फिर से स्थापित करने के लिए शुरू किया गया था। योजना के तहत छोटे व्यवसाय जैसे चाट, फूल्की, सब्जी, फल दुकान, मोची, ठेला लगाने वाले व्यवसायी योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत ऐसे स्ट्रीट वेंडर बैंक के माध्यम से 10 से 20 हजार व 50 हजार कम ब्याज दर पर ऋण ले सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारी और अन्य।