नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान की सुरक्षा तैयारियां दिल्ली पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पूरी कर ली हैं। पिछले करीब चार माह से दिल्ली पुलिस सुरक्षा तैयारियों में जुटी हुई थीं, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में सुरक्षा के बेहद चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। हर मतदान केंद्र पर जरूरत के हिसाब से पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों, होमगार्ड, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस बार करीब 150 ड्रोन के बंदोबस्त किए गए हैं, जिनसे मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। इनमें 48 ड्रोन चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को दिए गए हैं। बाकी ड्रोन का बंदोबस्त सभी 15 जिलों के डीसीपी ने अपने-अपने स्तर पर किया है। यह जानकारी चुनाव को लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष आयुक्त, स्पेशल सेल, आरपी उपाध्याय ने बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए तमाम तरह के बंदोबस्त किए गए हैं। करीब 65 कंपनी यानी 6500 अर्द्ध सैनिक बलों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। अर्द्धसैनिक बलों में सीआरपीएफ, एसएसबी, मेघालय आर्म्ड फोर्स, मध्य प्रदेश आर्म्ड फोर्स, मिजोरम आर्म्ड फोर्स, बंगाल आर्म्ड फोर्स व नागालैंड आर्म्ड फोर्स के जवान रहेंगे। इनमें 51 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की 25 मई की रात तक ही ड्यूटी रहेगी। अगले दिन 26 मई से चार जून तक के लिए 14 कंपनी अन्य अर्द्ध सैनिक बलों की ड्यूटी रहेगी। इनमें दो-दो कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की सभी सातों मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगी।